Rice Tricolor with Manchurian

4385732951_fd0542c2cf_b

Description

‪#‎Tri‬ color ‪#‎Vegetables‬ ‪#‎Rice‬ vermicelli with riceball manchurian...

आज बनाया वेर्मिसल्लि को इंडियन स्टाइल में ,जैसे हम चाउमिन बनाते है वैसे ही पर बिना किसी चयनीज सॉस के बिना , इंडियन स्टाइल के साथ ।।
और मंचूरियन की बोल्स को एक नया तड़का देने क लिए ,आज बनाया इनको राइस के साथ।।
---------------------------------
----------------------------------
राइस वेर्मिसल्लि 2cup
पानी 10 कप (यानि की खुला पानी)
ग्रीन फ़ूड कलर
ऑरेंज फ़ूड कलर
नमक
काली मिर्च
प्याज 2 बड़े पतले लंबे कटे हुए
लाल, हरी , और पिली शिमला मिर्च पतली लंबी कटी हुई
फ्रेंच बीन्स कटी हुई
आयल 2 चमच
जीरा 1/4चमच
पत्ता गोभी पतली लम्बी कटी हुई
Method:-
सबसे पहले वेर्मिसल्लि को पानी में नमक दाल क्र उबाल लें , सॉफ्ट हो जाने पर छलनी से छान कर ठन्डे पानी में दाल कर फिर से छान लें और थोड़ा खुला खुला कर दे।
अब एक कड़ाई में oil डाले, अब इसमें जीरा चटकाएं।
अब प्याज डाल कर हल्का पिंक होने तक पकायें,
अं इसमें तीनो शिमला मिर्च डाल कर 2 min चलाये,
अब बाकि सब्जियां भी डाल दे,
अब 2min तक तेज आँच पैर ही चलाते रहे।
नमक और मिर्च डाल दे, मिक्स करे
अब इसमें उबली हुई वेर्मिसल्लि दाल कर अच्छे से मिक्स कर दे।
अब इनको 5 min के लिए ढक कर रख दे।
इसके बाद इनको तीन हिस्से में बाँट ले।
दो कटोरी ले एक में 2 चुटकी ऑरेंज कलर और दूसरी में 2 चुटकी ग्रीन कलर डाले दोनों में 2 -2चमच पानी मिक्स करें।
अब एक पैन ले इसमें पहले ,गरम करे वेर्मिसल्लि का एक हिस्सा ले इसमें हरा रंग मिक्स करे और 30 sec के लिए और गैस बंद करदे।
अब ऐसे ही ऑरेंज कलर भी मिक्स कर ले।
अब आप के पास white , green और ऑरेंज तीन कलर की वेर्मिसल्लि रेडी है , इनको आप अपने मनचाहे आकर में सजायें।
Rice Balls Manchurian

पके हुए चावल 2 कप
प्याज बारीक़ कटा हुआ 1बड़े
पत्ता गोभी कदूकस की हुई 1/2कप
अदरक , हरी मिर्च का पेस्ट 1च
लहसुन 2-3कली बारीक़ कटी हुई,
कॉर्न फ़्लोर 1/2 कप
नमक
काली मिर्च

ग्रेवी के लिए:-
ग्रीन चिल्ली सॉस 2च
रेड चिल्ली सॉस 2च
विनेगर (सिरका) 2-3 च
सोया सॉस 1च
कॉर्न फ़्लोर 3 च
नमक
काली मिर्च
चीनी 1च
प्याज 1 बड़ा बारीक़ कटा हुआ
शिमला मिर्च तीनो कलर की कटी हुई
1.. सब से पहले पके हुए राइस को मिक्सी में डाल कर दरदरा पीस लें अब इसमें पत्ता गोभी, प्याज , नमक और मिर्च , अदरक ,हरी मिर्च का पेस्ट डाल कर मिक्स करे और छोटी छोटी बॉल्स बना कर कॉर्न फ़्लोर में लपेट कर deep fry करले।
2 एक कड़ाई में 2 च oil डाल कर इसमें बारीक़ कटा लहसुन डाल कर पकायें , अब इसमें प्याज को पिंक होने तक पकायें।
अब इसमें अदरक , हरी मिर्च का पेस्ट डाले, फिर सब्जियां दाल कर भून ले , अब इसमें सारी सॉस , सिरका , चीनी , नामक , मिर्च सब डाल कर 1 min तक चला लें।
अब कॉर्न फ्लोर को पानी में घोल कर ग्रेवी में डाले , आप कॉर्न फ्लोर की मात्रा कम जयादा कर सकती है , गाढ़ी या पतली ग्रेवी के अनुसार।।
अब एक उबाल आने पर deepfry की हुई बॉस ग्रेवी में डाल दे ।
गर्म वेर्मिसल्लि के साथ गर्म गर्म मंचूरियन सर्व करें।।।।

Write Comment  
Name :  
Email :  
Mobile :  
Comment :